ज्वाली विधानसभा में 471 बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मत का किया प्रयोग
ज्वाली विधानसभा में 471 बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मत का किया प्रयोग
![]() |
घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु बुजुर्ग का मतदान करवाती पोलिंग पार्टी |
( ज्वाली: रतिक्ष कुमार ) विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पोलिंग पार्टियों द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के घर घर जाकर वोट डलवाते की प्रक्रिया शुरु हो गई है। विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में 80 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के कुल 635 मतदाता हैं जिनमें से 471 मतदाताओं ने घर बैठे अपने मत का प्रयोग किया। ज्वाली में 119 पोलिंग स्टेशन हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह ने कहा कि जो मतदाता 80 वर्ष आयु से अधिक हैं या फिर विकलांग होने की वजह से चल-फिर नहीं सकते हैं, उनके घर-घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं