चकबन में पुलिस ने 216 ग्राम चरस के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार
चकबन में पुलिस ने 216 ग्राम चरस के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पँचायत भोलखास के चकबन में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से 216 ग्राम चरस बरामद करते हुए घर की मालकिन को गिरफ्तार किया है ।
इस बारे बुधवार को जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस को सूचना मिल ी थी
कि भोलखास में एक घर में चरस रखी पड़ी है ।
जिस पर पुलिस ने उक्त घर की तलाशी ली तो वहां से पुलिस के हाथ 216 ग्राम चरस लगी ।
जिस पर पुलिस ने घर की मालकिन सीमा देवी पत्नी प्रलहाद सिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं