नशे में धुत होकर शिक्षा मंदिर पहुंचा प्रवक्ता, एसएमसी ने मांगी कड़ी कार्रवाई। - Smachar

Header Ads

Breaking News

नशे में धुत होकर शिक्षा मंदिर पहुंचा प्रवक्ता, एसएमसी ने मांगी कड़ी कार्रवाई।

 नशे में धुत होकर शिक्षा मंदिर पहुंचा प्रवक्ता, एसएमसी ने मांगी कड़ी कार्रवाई।


फतेहपुर /(वलजीत ठाकुर )

जवाली: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाडा में बुधवार को एक प्रवक्ता ने शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचकर शिक्षा के मंदिर को अपवित्र किया है। उक्त प्रवक्ता ने नशे में चूर होने के कारण स्कूल में पहुंचकर कोई भी पीरियड नहीं लगाया। शिक्षा के मंदिर को अपवित्र करने के अलावा बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा। स्कूल स्टाफ सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी ने प्रवक्ता को नशा में सरेआम पकड़ लिया। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने उक्त प्रवक्ता के खिलाफ एक्शन लेते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर की तथा उक्त प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय राणा, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि उक्त प्रवक्ता अकसर ही नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है जिसको कई बार पकड़ा भी है। हर बार माफी मांगने पर प्रवक्ता को छोड़ दिया जाता है लेकिन काफी बार समझाने उपरांत भी प्रवक्ता बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि इसका बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तथा अभिभावक बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह से मांग की है कि उक्त प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया जाए।


कार्यवाहक प्रिंसिपल मीना कुमारी के बोल.........

इस बारे में स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल मीना कुमार ने कहा कि बुधवार को प्रवक्ता नशा करके स्कूल में पहुंचा है तथा उसने कोई भी पीरियड नहीं लगाया है। 


क्या कहते हैं शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह.........

इस बारे शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है तथा प्रवक्ता के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं