लोकसभा की 4 और विधानसभा 6 सीटों पर होगा भाजपा का सूफड़ा साफ: हरिकृष्ण हिमराल - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोकसभा की 4 और विधानसभा 6 सीटों पर होगा भाजपा का सूफड़ा साफ: हरिकृष्ण हिमराल

 लोकसभा की 4 और विधानसभा 6 सीटों पर होगा भाजपा का सूफड़ा साफ: हरिकृष्ण हिमराल

 चुनाव में हार निश्चित देखकर भाजपा नेता कर रहे बेतुकी बयानबाजी: हरिकृष्ण हिमराल


शिमला : गायत्री गर्ग /

हिमाचल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तय मानी जा रही है। जिसका डर उनकी बेतुकी बयानबाजी से साफ दिखाई दे रहा है। भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर कांग्रेस वाइस चेयरमैन हरिकृष्ण हिमराल ने कड़ी आलोचना की है। हिमराल ने कहा कि भाजपा अपनी हार निश्चित देख कर इस तरह की बयानबाजी कर रही है। भाजपा के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही तथ्य है। क्योंकि प्रदेश में मात्र 15 माह के अल्पकाल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई गारंटियों को अमलीजामा पहनाया है। सरकार ने सबसे बड़ी गारंटी OPS को लागू कर 1.36 लाख कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित किया है उसी तरह महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान निधि, किसानों -बागवानों की फसल का खरीद मूल्य बढ़ाकर दूध के दामों में 10 रुपए की बढ़ोतरी करने, सेब का समर्थन मूल्य और यूनिवर्सल कार्टन पर खरीद शुरू करने की गारंटी समेत पांच गारंटियां पूरी कर दी हैं। जिसकी बौखलाहट से भाजपा नेता घबराए हुए हैं। इसके अलावा जो अन्य गारंटियां हैं उन्हें भी सरकार जल्द पूरा करेगी। 

हिमराल ने कहा कि कभी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तो कभी उनके प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सरकार को कोसते रहते हैं लेकिन उन्हें शायद इस बात के ज्ञान नहीं है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में भयंकर प्राकृतिक आपदा में भी शानदार काम किया है जिसकी तारीफ विश्व बैंक और नीति आयोग ने भी की है लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार से कोई सहायता नहीं मिल पाई है। प्रदेश में भयंकर प्राकृतिक आपदा से करीब 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन भाजपा के सांसद न तो खुद कोई सहायता कर पाए और न ही केंद्र सरकार से कोई सहायता दिलवा पाए। क्योंकि पीएम मोदी के सामने भाजपा नेताओं की जुबान नहीं खुल पाती है। मोदी देश के लिए आज तानाशाह नेता बन चुके हैं जो सिर्फ अपने मन की बात रेडियो के माध्यम से करते हैं लेकिन लोगों के मन की बात नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि अक्सर पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर चुनावी बेला में कहते हैं लेकिन प्राकृतिक आपदा के समय उनके मुंह से हिमाचल का नाम भी नहीं निकल पाया और प्रदेशवासी नाम सुनने को तरस गए। इसलिए भाजपा के नेता न देश हित में थे और न होंगे क्योंकि यह सिर्फ देश को बांटने की बयानबाजी करते हैं। अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब भाजपा को जरूर देगी।

कोई टिप्पणी नहीं