स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।


 पालमपुर: केवल कृष्ण / 

विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम के अनुसार आगामी लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय प्रिंसिपल अनीश बनियाल ने की । विधानसभा क्षेत्र 18-धर्मशाला सहायक निर्वाचक अधिकारी व एसडीएम संजीव कुमार भोट के मार्गदर्शन में स्वीप टीम के नोडल अधिकारी डॉ अमित कटोच, डॉक्टर जोगिंदर सिंह, डॉ मिथुन कुमार दत्ता, डॉ शबाब अहमद, डॉ पूजा कटोच, डॉ रेखा रावत तथा विलास हंस ने इस बार इस मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। इस दौरान सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने-अपने मत का प्रयोग करने की शपथ ली। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई एवं उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है कि नहीं। इस को ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से चैक कर के अपना मत सुनिश्चित करें। उन्हें शपथ दिलाई गई की वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित के साथ अपने घरों व आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बाद मे एक मतदान जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर बीएलओ सूरज कुमार, सवर्ना देवी, ममता देवी, अंजना कुमारी, रमा, मंजू बाला सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं