दियाल के एक उदघोषित अपराधी को पुलिस ने शमशर तहसील आनी से पकड़ने में सफलता की हासिल
दियाल के एक उदघोषित अपराधी को पुलिस ने शमशर तहसील आनी से पकड़ने में सफलता की हासिल
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें माननीय न्यायालय जवाली द्वारा एक उदघोषित अपराधी को पुलिस जिला कुल्लू की तहसील आनी के कस्बा शमशर से पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे सोमवार को जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया उक्त अपराधी राकेश पुत्र गोरखी निवासी दियाल को माननीय न्यायालय द्बारा 30 अप्रैल 2024 को उदघोषित अपराधी घोषित किया था ।
जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने पूरी तत्परता दिखाते हुए उक्त उदघोषित अपराधी को जिला कुल्लू की तहसील आनी के शमशर से गिरफ्तार कर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है ।
बताया पुलिस की स्पेशल टीम ने मौजूदा वर्ष में 17 उदघोषित अपराधियों को भिन्न -भिन्न स्थानों से पकड़कर सबंन्धित माननीय न्यायालय में पेश किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं