हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इन्सीच्युट स्कूल आफ नर्सिगं जोगिंद्रनगर में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस की धूम - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इन्सीच्युट स्कूल आफ नर्सिगं जोगिंद्रनगर में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस की धूम

 हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इन्सीच्युट स्कूल आफ नर्सिगं जोगिंद्रनगर में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस की धूम

जोगिंदर नगर हस्पताल के एसएमओ रोशन लाल कोंडल 

ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत


जोगिंदर नगर/ जतिन लटावा

हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इन्सीच्युट स्कूल आफ नर्सिगं जोगिंद्रनगर

में रविवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस का आयोजन बडी धूम-धाम के साथ किया गया। जिसमें जोगिंदर नगर हस्पताल के एसएमओ रोशन लाल कोंडल ने मुख्यतिथि और विशेष अथिति राकेश कुमार थमन और मीना थमन बी फार्मा कॉलेज के रूप में शिरकत की। समारोह में संस्थान के एम डी राजेंद्र मंडयाल,प्रबंध निदेशक श्रीमति कमला मंडयाल, विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षु छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि एसएमओ रोशन लाल कोंडल 

ने कहा कि 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेज़ डे मनाने की शुरुआत की गई क्योंकि यह फ्लोरेंस नाइटिंगेल(Florence Nightingale) का जन्मदिन था। उन्होंने कहा कि हर साल इस दिन को नर्सों की सेवा भावना और उनके गहन योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. फ्लोरेंस नाइटिंगेल आधुनिक नर्सिंग की फाउंडर थीं और इन्हें 'द लेडी विद द लैंप' के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपके परिवार में कोई नर्स है, आपके परिचित में है या फिर सामान्य तौर पर भी आप सभी को नर्स दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए शुभकामना संदेश आपके काम आएंगी। समारोह में प्रशिक्षु छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। वहीं संस्थान की प्रबंध निदेशक श्रीमती कमला मंडयाल ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में विजेता ख़िलालियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर शालिनी मंडयाल,अभिषेक मंडयाल,संस्थान के प्रिंसिपल,प्राध्यापक वर्ग व समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं