लोकसभा चुनाव को लेकर चम्बा जिला में सरगर्मियां तेज होती जा रही है।
लोकसभा चुनाव को लेकर चम्बा जिला में सरगर्मियां तेज होती जा रही है।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
सभी पार्टियों के प्रत्याशी धीरे-धीरे चम्बा जिला का भी रुख कर रहे हैं। कांगड़ा चम्बा भाजपा प्रत्याशी राजीब भारद्वाज करीब तीन बार चम्बा जिला का दौरा कर चुके हैं। अब राज्यसभा सदस्य सांसद बनने के बाद हर्ष महाजन चम्बा पहुंचे हुए हैं जहां पर उनका कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश की सुखु सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्ट अधिकारियों से घिरी हुई है। उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा जो भाजपा के कार्यकाल में काम शुरू हुए थे प्रदेश प्रदेश ने वह कार्य भी बंद करवा दिए हैं। उन्होंने अपने राज्यसभा चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि जिन छः कांग्रेसी विधायकों ने उनके पक्ष में वोट किया था उनका कांग्रेस सरकार में पूरी तरह से शोषण हो रहा था यही वजह थी कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की थी। यह सब कांग्रेस की नाकामयाबियों का नतीजा था और अब सरकार पूरी तरह से अल्पमत में है और यह 4 जून को जहां बीजेपी की बनेगी केंद्र में सरकार बनेगी वहीं प्रदेश में भी बीजेपी ही अपनी सरकार बनाएगी। बाइट : हर्ष महाजन राज्य सभा सांसद
कोई टिप्पणी नहीं