आदर्श नगर निवासी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नगर परिषद चम्बा के अधीन आने वाले मोहल्ला आदर्श नगर में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाने की मांग उठाई है।
आदर्श नगर निवासी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नगर परिषद चम्बा के अधीन आने वाले मोहल्ला आदर्श नगर में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाने की मांग उठाई है।
इस मांग को लेकर समिति के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्रधान हेमानंद शर्मा की अध्यक्षता में नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैय्यर से मिला और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रधान हेमानंद शर्मा ने कहा कि मोहल्ला आदर्श नगर की बीते लंबे समय से सुध नहीं ली जा रही है। एक ओर जहां सड़क पर गड्ढों की भरमार है तो वहीं दूसरी ओर नालियों में भी कचरा भरा हुआ है। जिसके कारण बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है और नालियों का सारा पानी सड़क पर बहने लगता है। उन्होंने कहा कि कई बार इस मांग को लेकर प्रशासन और नगर परिषद के समक्ष गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोहल्ले में स्थित पार्क की सुध भी नहीं ली जा रही है। कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे लोगों ने गृहनिर्माण की सामग्री फैंक रखी है, जिससे हर समय हादसों का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने नगर परिषद की अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि मोहल्ला आदर्श नगर पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को असुविधा न हो।
कोई टिप्पणी नहीं