गुरदासपुर के सागर ने जीती लखदाता पीर बलदोआ की बड़ी माली - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुरदासपुर के सागर ने जीती लखदाता पीर बलदोआ की बड़ी माली

 गुरदासपुर के सागर ने जीती लखदाता पीर बलदोआ की बड़ी माली


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की पंचायत घाड़जरोट के बलदोआ में आयोजित लखदाता पीर मेला के दंगल की बड़ी माली गुरदासपुर के पहलवान सागर ने जीती। सागर ने वनहेरी के पहलवान सुख को हराकर यह माली हासिल की। जबकि छोटी माली की कुश्ती जसूर के पहलवान विशाल व पठानकोट के पहलवान बसीम के बीच हुई। लगभग आधा घण्टा तक चली इस कुश्ती को रेफरी ने बराबरी पर छोड़ दिया। बड़ी माली का इनाम आठ हजार रुपये और छोटी माली का इनाम सात हजार रुपये रखा गया था। मेले में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से पहलवानों ने आकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मेला कमेटी के प्रधान कर्म चन्द, उपप्रधान सुनील दत्त, रछपाल सिंह, सचिव दलजीत सिंह, मनजीत सिंह व सदस्य संजीव कुमार, रणजीत सिंह, बलबीर सिंह, वीर सिंह, राजेश कुमार, सरूप सिंह, बलजीत गुलेरिया, रघुवीर सिंह, राजेश, बलबान बहादुर, छंगण सिंह, देवराज, नवीन कर्ण सिंह, गोल्डी, शाम लाल आदि ने मेले के सफल आयोजन व अनुशासन बनाए रखने के लिए ग्रामीणों व पहलवानों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया व लखदाता पीर से सभी के घरों में सुख शांति बनाए रखने का आशीर्वाद मांगा।

कोई टिप्पणी नहीं