जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करना ही जीवन का लक्ष्य : डा. राजीव भारद्वाज - Smachar

Header Ads

Breaking News

जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करना ही जीवन का लक्ष्य : डा. राजीव भारद्वाज

जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करना ही जीवन का लक्ष्य : डा. राजीव भारद्वाज


( पालमपुर/जयसिंहपुर केवल कृष्ण शर्मा ) कांगड़ा चंबा से लोकसभा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज ने कहा है कि जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है।

कांगड़ा चंबा से लोकसभा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज ने कहा है कि जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। भारद्वाज ने यह शब्द जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के कोसरी, लाहट, बालकरुपी, गंदड़ व दगोह आदी गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे उम्मीदवार बना कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी समर्पण भावना के साथ पूरा करूंगा। उन्होंने कहा हर व्यक्ति के हितों की रक्षा करना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व विहीन विपक्ष के पास ना तो नीति है और ना ही नीयत साफ है। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है और देश का भविष्य कैसा होगा यह इसी चुनाव से निर्धारित होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सारा विश्व नरेन्द्र मोदी की और आस भरी नजरों से देख रहा है वहीं कुछ देश विरोधी मानसिकता के लोग अपनी निजी इच्छाओं के चलते मजबूरी के गंठबंधन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का नागरिक इस चुनाव में देश विरोधी शक्तियों को जड़ से उखाड़ फैंकेगा । उन्होंने कहा कि 15 माह की ताले बाली सरकार एक बार तो जनता को बहकाने में कामयाब रही है लेकिन उनकी पैंतरेबाजी बार बार चलने बाली नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को मात्र बदले की भावना से बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा सरकार ने संस्थान इस लिए खोले थे कि भाजपा के लोगों को ही सुविधा मिलेगी जो वर्तमान सरकार ने बंद करके बदला ले लिया। उन्होंने कहा कि लोगों और कार्यकर्ताओं के उत्साह से स्पष्ट नजर आ रहा है कि कांगड़ा चंबा के लोग रिकार्ड़ बहुमत के साथ भाजपा के पक्ष में वोट डाल कर एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट हो गए हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक रविन्द्र धीमान, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र राणा, मंडल महामंत्री राजेश सुग्गा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामरत्तन शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवा कटोच, किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय पठानिया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील चौधरी, सोल वनेहड़ पंचायत प्रधान रणवीर सिंह, धुपक्यारा पंचायत प्रधान सरस्वती जरयाल, गंदड़ प्रधान बिनता कटोच, आलमपुर प्रधान शकुंतला देवी,बरडाम प्रधान सुनीता धीमान,दरमिंदर सिंह जोली, अजय राणा, संदीप राणा भी उनके साथ मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं