जवाली-राजा का तालाब मार्ग पर नियाल में पैट्रोल पंप के पास एक रिग मशीन सड़क किनारे पलट गई लेकिन भगवान का शुक्र रहा कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जवाली-राजा का तालाब मार्ग पर नियाल में पैट्रोल पंप के पास एक रिग मशीन सड़क किनारे पलट गई लेकिन भगवान का शुक्र रहा कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

 जवाली-राजा का तालाब मार्ग पर नियाल में पैट्रोल पंप के पास एक रिग मशीन सड़क किनारे पलट गई लेकिन भगवान का शुक्र रहा कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।


जानकारी अनुसार रिग मशीन जवाली की तरफ आ रही थी जिज़में चालक के अलावा दो अन्य लोग सवार थे। नियाल में कमानियां टूटने से रिग मशीन सड़क किनारे पलट गई। मशीन पलटने के कारण उसमें सवार तीनों व्यक्ति अंदर फंस गए जिनको स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था उपचार हेतु भेज दिया। दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं। पुलिस ने भी मौका देखा है तथा रिग मशीन को हटवा कर मार्ग को खुलवाया। अगर रिग मशीन एक बार और पलट जाती तो जानी नुकसान हो जाता। भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !

कोई टिप्पणी नहीं