स्टेज पर भड़की दुल्हन लेने लगी दूल्हे की क्लास, दूल्हा जयमाला की स्टेज छोड़ भागा, वीडियो हो रहा खूब वायरल - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्टेज पर भड़की दुल्हन लेने लगी दूल्हे की क्लास, दूल्हा जयमाला की स्टेज छोड़ भागा, वीडियो हो रहा खूब वायरल

स्टेज पर भड़की दुल्हन लेने लगी दूल्हे की क्लास, दूल्हा जयमाला की स्टेज छोड़ भागा, वीडियो हो रहा खूब वायरल 


वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक दूल्हा और दुल्हन जयमाला लेकर स्टेज पर खड़े हैं। दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाने वाले थे, सबसे पहले दुल्हन दूल्हे के गले में वरमाला पहनाती है। फिर जब दूल्हे की बारी आती है तो दुल्हन उस पर किसी बात को लेकर भड़क जाती है और उसे स्टेज पर ही जमकर सुनाने लगती है। वरमाला के दौरान वहां परिजन भी मौजूद थे। दुल्हन के इस हरकत को देख परिजन भी हैरान थे। हालांकि काफी देर तक दूल्हा चुपचाप सुनते रहा। इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन को कुछ नहीं कहा और वरमाला किसी और के हाथों में थमाकर वहां से चलते बना। यह देख स्टेज पर मौजूद दुल्हन के परिजन परेशान हो गए और दूल्हे को रोकने की कोशिश करने लगे।

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @byomkesbakshy नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन लिखा है- स्टेज से भाग के बंदे ने अपनी पूरी लाइफ बचा ली , जिंदगी भर परेशान रहता नही तो। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख लोगों ने देखा और 3 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।

वहीं, तमाम लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शादी से तुरंत पहले दुल्हन वालों से दहेज की मांग हुई थी, इसलिए दुल्हन नाराज थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दूल्हा दूसरी लड़कियों को देख रहा था इसलिए दुल्हन नाराज हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं