डरा धमकाकर लगातार बलात्कार करता रहा मामा नाबालिग भांजी के साथ, रिश्तों को किया तार तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

डरा धमकाकर लगातार बलात्कार करता रहा मामा नाबालिग भांजी के साथ, रिश्तों को किया तार तार

डरा धमकाकर लगातार बलात्कार करता रहा मामा नाबालिग भांजी के साथ, रिश्तों को किया तार तार 


रिश्तों को तार तार कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से उभर कर सामने आया है। यहां चचेरे मामा ने नाबालिग भांजी डरा धमकाकर कई बार बलात्कार किया। पुलिस ने भांजी के कहने पर मामा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने गांव ही निवासी चचेरे मामा अमरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता ने इसमें आरोप लगाया कि वर्ष 2021 में वह घर में अकेली थी. उसकी चाची के भाई अमरपाल पड़ोस के मकान में रहते हैं और अचानक घर आ गए. अमरपाल ने उसको अकेला पाकर दुष्कर्म किया. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद अमरपाल ने कई बार धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह पिता व मां भाइयों के साथ दिल्ली आकर रहने लगी. पिता दिल्ली में रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं

इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गई. सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद से वह परेशान रहने लगी. भाई के जोर डालने पर किशोरी ने मामा के दुष्कर्म करने की बात बता दी. भाई ने चाइल्ड केयर पर फोन करके जानकारी की. चाइल्ड केयर के सदस्यों के काउंसलिंग करने पर उसने पूरी घटना बयां कर दी।



कोई टिप्पणी नहीं