जोगिन्दरनगर रेल मार्ग पर रेलगाड़ी का रहा सफल ट्रायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

जोगिन्दरनगर रेल मार्ग पर रेलगाड़ी का रहा सफल ट्रायल

पठानकोट - जोगिन्दरनगर रेल मार्ग पर रेलगाड़ी का रहा सफल ट्रायल 


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पठानकोट - जोगिन्दरनगर रेल मार्ग पर नूरपुर रोड से ज्वालामुखी रोड तक एआरटी रेलगाड़ी का मंगलवार को ट्रायल किया गया। ट्रायल के सफल रहने के बाद इसी सप्ताह बैजनाथ से कोपडलाहड़ तक चल रही दो रेलगाड़ियों को नूरपुर रोड तक बढ़ाने की संभावना बढ़ गई है। बीते साल जुलाई में कोपडलाहड़ के पास रेलमार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण नूरपुर रोड से बैजनाथ तक चल रही दो रेलगाड़ियों को बन्द कर दिया गया। जबकि इसी साल मार्च में दो रेलगाड़ियां बैजनाथ से कोपडलाहड़ तक बहाल कर दी गईं। जबकि कोपडलाहड़ के पास क्षतिग्रस्त रेलमार्ग की मरम्मत पूरी होने के बाद रेलवे बोर्ड ने 26 अप्रैल व 01 मई को नूरपुर रोड से कोपडलाहड़ तक ट्रायल किया। ट्रायल सफल रहने के बाद आज मंगलवार को रेल इंजन के साथ एआरटी के सात डिब्बे जोड़ कर नूरपुर रोड से ज्वालामुखी रोड तक ट्रायल किया।

रेलवे बोर्ड सूत्रों अनुसार ट्रायल सफल रहने की रिपोर्ट रेलवे मण्डल फिरोजपुर को भेज दी गयी है। रेलवे स्टेशन नगरोटा सूरियां के स्टेशन मास्टर आलोक ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को अंतिम ट्रायल रेल ट्रैक का किया है और मंजूरी मिलने के बाद इसी हफ्ते नूरपुर रोड से बैजनाथ तक रेलगाड़ियां बहाल हो सकती हैं

कोई टिप्पणी नहीं