झूठी है मोदी सरकार...वादे कर भूल जाती है---युवा कांग्रेस। - Smachar

Header Ads

Breaking News

झूठी है मोदी सरकार...वादे कर भूल जाती है---युवा कांग्रेस।

 झूठी है मोदी सरकार...वादे कर भूल जाती है---युवा कांग्रेस।


  शिमला : गायत्री गर्ग /

 युवा कांग्रेस ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र प्रदेश भर में घर घर पहुंचाया जाएगा।

  प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने दावा किया कि 4 जून के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हताशा और निराशा का प्रतीक है कि वह अपनी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों की बात भूलकर पाकिस्तान, मंगलसूत्र, हिंदू ,मुसलमान कर रहे है। 

नेगी निगम भंडारी ने कहा कि पहले दो चरण के मतदान से साफ हो गया है कि देश में जनता बदलाव चाहती है, यही वजह है कि प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक बहकी बहकी असत्य बाते करने लगे है,मोदी की गारंटी का देश व हिमाचल प्रदेश को कुछ पता नहीं है लेकिन कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, मनरेगा जैसी योजना दी। उन्होंने कहा कि गारंटी शब्द भी कांग्रेस से चुराया गया है जिस दल के पास अपने घोषणा पत्र के लिए गारंटी शब्द कांग्रेस से लेने की मजबूरी हो,वह क्या गारंटी देगी। मोदी सरकार असल में झूठी सरकार है, जो कहती बहुत है लेकिन असल में कहने के बाद भूल जाती है। महिला के सम्मान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री ने कैसरगज से यौन उत्पीडन के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को ही टिकट दे दिया और कर्नाटक में एनडीए गठवंथन के सहयोगी पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के बेटे व पोते पर हजारों महिलाओं के यौन उत्पीडन का आरोप है यह बताता है कि उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। 

नेगी ने कहा कि अब भाजपा के कई सांसद यह कह चुके है कि इस बार 400 पार होते ही सविधान बदल देंगे, क्या यह संभव है कि आज की भाजपा में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की इच्छा के विना किसी सांसद ने यह बयान दिया होगा। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का सच सामने आ गया है कि देश को यह पता चल गया है की प्रधानमंत्री असल में वन नेशन नो इलेक्शन की बात कर रहे है पहले सूरत और उसके बाद खजुराहो और उसके उपरांत इंदौर में जिस तरह से विपक्षी सांसदो का पर्चा खारिज कराने से लेकर उनसे पर्चा वापस लेने का कार्य करवाया गया उस से साफ है कि किस तरह से भाजपा संविधान को कुचलना चाहती है इस के अलावा इलेक्टोरल बांड की असलियत भी देश के सामने है, देश ने देखा कि किस तरह से भाजपा ने डराकर लोगों से चंदा लिया है। नेगी निगम भंडारी ने कहा कि हिमाचल में लोक सभा की चार और विधान सभा उप चुनाव की सभी 6 सीटे कांग्रेस पार्टी जीतेगी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को घर घर जा कर प्रचार कर रही है और केंद्र की एनडीए भाजपा गठबंधन सरकार का पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल का हिसाब मांग रही है l

कोई टिप्पणी नहीं