ऐतिहासिक पीर वल्ले दा पीर लाडथ का दंगल मेला धुमधाम से आयोजित, सोनू पहलवान ने जीती वडी माली, - Smachar

Header Ads

Breaking News

ऐतिहासिक पीर वल्ले दा पीर लाडथ का दंगल मेला धुमधाम से आयोजित, सोनू पहलवान ने जीती वडी माली,

 ऐतिहासिक पीर वल्ले दा पीर लाडथ का दंगल मेला धुमधाम से आयोजित, सोनू पहलवान ने जीती वडी माली,

    हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका 


   फतेहपुर  : बलजीत ठाकुर  /

फतेहपुर क्षेत्र की पंचायत लाडथ में सिथत ऐतिहासिक पीर स्थान पीर स्थान बल्ले दा पीर लाडथ का ऐतिहासिक छिंज मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। दंगल में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, दिल्ली व प्रदेश के सैंकड़ों पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी कुश्ती के जौहर दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया।

 इससे पहले कि जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोगों ने आस्था के प्रतीक बल्ले दा पीर मंदिर में भारी संख्या में सुबह से श्रद्धालुओं ने बल्ले दा पीर के दरबार में माथा टेका।और अपनी मन्नतें पूर्ण होने बाबा वल्ले दा पीर लाडथ जी के चरणों में भेंट अर्पित की। इस बीच दोपहर बाद मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में झंडा रस्म अदा करके दंगल मैदान में पहुंचकर कुश्तियों का आगाज किया गया।

दंगल में पहलवानों के दांव पेंच के बीच कई बेहतरीन कुश्तियों के माध्यम से दर्शक मंत्र मुग्ध हो उठे। इस दौरान बड़ी माली का मुकाबला सोनू पहलवान लम्बा नाला व जोनी अटारी पंजाब के बीच हुआ।जिसमें कड़े मुकाबले के बाद सोनू पहलवान विजेता के रूप में अपनी पहचान बनाई।विजेता पहलवान को 31 हजार रुपए की नगद राशि व पीतल की बल्टोई भेंट की गई। वहीं छोटी माली बासु अजनाला ब युवराज डेरा बाबा नानक के बीच हुआ।जिसमें युवराज विजेता रहे।उन्हें 25 हजार की नगद राशि भेंट की गई।इस मौके पर प्रबंधक कमेटी से कमल किशोर कुलतार चंद, किशोरी राम, करम चंद , संजय खटटा, रजनीश चौधरी ,राजीव खटटा, सुरेंद्र सिंह सजौरिया, रिंटू धीमान, महिंदर सिंह, गिरधारी लाल शर्मा,विजय कुमार,हस राज, शादी लाल, महिन्द्र चौधरी, किशोरी लाल,जगतार सिंह, राजकुमार, व मन्दिर सेवक संजीव खटटा उपस्थित रहे। वल्ले दा पीर लाडथ मंदिर के सेवक संजीव खटटा सहित कमेटी ने दगल के मुख्य अतिथि ओबीसी बैंक कांगड़ा के पूर्व चेयरमैन ओपी चौधरी, प्रदेश कांग्रेस की पूर्व सचिव चेतन चविमयाल , समाजसेवी पुनीत महाजन को अखाड़े में सम्मानित किया गया।ओपी चौधरी ने बल्ले दा पीर दंगल मेले में 31000 रुपए चेतन चविमयाल ने 5100 रुपए व पुनीत महाजन ने 5100 रुपए दंगल मेला कमेटी को भेंट किये। 

गौरतलब है कि वल्ले दा पीर लाडथ मंदिर में पोंग डैम हल्दुंग घाटी से विस्थापित हुए परिवारों की विशेष आस्था है और विस्थापित हुए परिवार दंगल मेले वाले दिन हर हाल में जहां पहुंचकर मंदिर में कुल देवता की पूजा करते हैं ।विस्थापित इस पीर देवता को हल्द्वन घाटी का देवता भी मानते हैं

 

कोई टिप्पणी नहीं