हिमाचल के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान
शिमला : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर 9 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक एक नेशनल हाईवे सहित 79 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। तीन पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त छह बिजली ट्रांसफार्मर व चार जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। मंगलवार दोपहर को शिमला व ऊना में बारिश दर्ज की गई। ऊना में बारिश से लोगों कै उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
उधर, सोमवार रात को भराड़ी में 74.2, जोगिंदरनगर 68.0, बैजनाथ 60.0, अघार 55.0, कांगड़ा 53.7, करसोग 45.2, नगरोटा सूरियां 41.0, रामपुर 40.0, शिलारू 35.0, बग्गी 24.7, सुंदरनगर 20.6, धर्मशाला 20.2, पालमपुर 11.0, मनाली 22.0, चंबा 13.0, भरमौर 16.0, सेऊबाग 14.8, सराहन 11.0 व देहरा गोपीपुर में 14.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.2, सुंदरनगर 21.3, भुंतर 19.8, कल्पा 13.0, धर्मशाला 19.8, ऊना 22.7, नाहन 22.4, केलांग 11.1, पालमपुर 17.0, सोलन 20.4, मनाली 16.7, कांगड़ा 19.6, मंडी 21.2, बिलासपुर 24.0, चंबा 22.5, डलहौजी 14.1, कुकुमसेरी 10.9, धौलाकुआं 24.6, बरठीं 24.0, समदो 15.9, कसौली 18.2, पांवटा साहिब 24.0, देहरा गोपीपुर 25.0, ताबो 14.0, मशोबरा 15.4, नेरी 23.6 व सराहन में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं