बेटे ने मां-बाप को चप्पल से पीटा वीडियो हुई वायरल, मामला दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

बेटे ने मां-बाप को चप्पल से पीटा वीडियो हुई वायरल, मामला दर्ज

बेटे ने मां-बाप को चप्पल से पीटा वीडियो हुई वायरल, मामला दर्ज


कश्मीर से ऐसा ही वीडियो सामने आया है. घटना नौगाम श्रीनगर का है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटा कैसे अपने मां-बाप को चप्पल से मारता है. यह पूरी घटना सड़क की है. पिता के हाथ में एक बैग है और बगल में मां खड़ी होती है. तभी बेटा अपने पांव से चप्पल निकालता है और मां-बाप पर चप्पल बरसाने लगता है. पिता खुद को बचाने की भी कोशिश करता है लेकिन हमला इतना तेज था की वह बच नहीं पाता है. मां के साथ भी शख्स यही करता है. एक दूसरा शख्स बीच में बचाने की कोशिश करता है. लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाता है. चप्पल से मार खा रहे पिता सड़क के एक बगल में जाकर गिर जाते हैं. इसके बाद भी बेटा उनपर चप्पल बरसाता रहा. इस दौरान मां ने भी बेटे को रोकने की कोशिश की तो उसने अपनी मां को भी चप्पल से पीटा. जब बेटे को एहसास हुआ कि कोई उसका वीडियो भी बना रहा है तो वह वीडियो बनाने वाले शख्स की ओर भी भागा.  

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और FIR दर्ज किया. पुलिस ने श्रीनगर में पिछले एक साल से अपने माता-पिता पर हमला करने और उन्हें अपने घर में घुसने नहीं देने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ संज्ञान लिया आरोपी व्यक्ति की मां तजा बानो पत्नी घ अहमद वानी की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस स्टेशन नौगाम में धारा 74, 126(2), 351(2) बीएनएस के तहत एक आपराधिक मामला एफआईआर संख्या 77/2024 दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है.

आरोपी व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अशरफ वानी पुत्र घ अहमद वानी निवासी एस. ए. कॉलोनी, नौगाम के रूप में की गई है, जिसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं