जिला मुख्यालय चम्बा के साथ लगते हरदासपुरा मोहल्ले में चाचा- भतीजा के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है।
जिला मुख्यालय चम्बा के साथ लगते हरदासपुरा मोहल्ले में चाचा- भतीजा के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है।
इस घटना में दंपत्ति सहित भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ है। दंपत्ति का उपचार मेडिकल कॉलेज चम्बा में चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल भतीजे को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर इन सभी के बीच मणिमहेश यात्रा के झंडों की बिक्री को लेकर कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। पुलिस थाना सदर चम्बा के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव चौधरी ने बताया कि अनिल कुमार और उसकी पत्नि मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचाराधीन हैं जबकि केतन अरोड़ा को टांडा रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों गुटों के बयान कलमबद्ध कर मारपीट का क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं