14 अक्टूबर को आईटीआई चच्योट में होगी मॉक ड्रिल : एसडीएम गोहर
14 अक्टूबर को आईटीआई चच्योट में होगी मॉक ड्रिल : एसडीएम गोहर
आग लगने जैसी स्थिति में बचाव व राहत कार्य का होगा अभ्यास
गोहर : आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत "समर्थ 2024 "के अंतर्गत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लोगों को आपदा राहत से निपटने के लिए व जागरूक करने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आईटीआई चच्योट भवन में आग से बचाव व राहत कार्य पर मॉक ड्रिल की कार्य योजना अनुसार तैयारी सुनिश्चित करने पर विभागीय अधिकारियों के साथ एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मॉक ड्रिल के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान गृह रक्षा विभाग, अग्निशमन सेवा ,स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय प्रशासन शामिल रहेंगे तथा आईटीआई चच्योट की बिल्डिंग में आग लगने की काल्पनिक स्थिति में बचाव व राहत कार्य पर अभ्यास करेंगे, ताकि इस तरह की आपदा के दौरान प्रशासन व विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर सकें। संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व रिस्पांस टीम वास्तविक आपदा की स्थिति में आने वाली समस्याओं और बाधाओं से किस तरह से निपटना है यह जांच सके तथा आपदा के दौरान उनके द्वारा प्रयोग किया जा रहे संसाधनों का प्रयोग और संचार आदि की कमियों और तैयारियों की भी जानकारी उन्हें पूर्व अभ्यास के दौरान हो सके।
उन्होंने कहा कि "समर्थ 2024 " के अंतर्गत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लोगों को आपदा राहत से निपटने के लिए व जागरूक करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अपने-अपने स्तर पर भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता तथा रैलियों के आयोजन के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है ।
बैठक में कानूनगो कृष्ण सिंह ठाकुर, गृह रक्षा विभाग कमांडर रमेश कुमार, अग्निशमन सेवा कर्मचारी सतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग ,आईटीआई चच्योट इंस्ट्रक्टर भानु प्रताप सिंह तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं