चलवाड़ा के एक युवक से पुलिस ने कुठेड़ में 260 ग्राम चरस बरामद कर मामला किया दर्ज, - Smachar

Header Ads

Breaking News

चलवाड़ा के एक युवक से पुलिस ने कुठेड़ में 260 ग्राम चरस बरामद कर मामला किया दर्ज,

 चलवाड़ा के एक युवक से पुलिस ने कुठेड़ में 260 ग्राम चरस बरामद कर मामला किया दर्ज,

SP नूरपुर ने दी जानकारी


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ते चलवाड़ा के एक युवक से पुलिस ने जवाली के ही कुठेड़ नामक स्थान पर 260 ग्राम चरस बरामद करते हुए मामला दर्ज किया है ।

इस बारे गुरुवार दोपहर बाद करीब 3 बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने गुरुवार सुबह तड़के कुठेड़ में नाकाबंदी की हुई थी ।

इस दौरान एक गाड़ी नम्बर HP 24D 9449 को रोककर तलाशी ली तो उसमें रखी हुई 260 ग्राम चरस बरामद की गई ।

जिस पर पुलिस ने गाड़ी चालक गौरब कुमार पुत्र विजय कुमार निबासी चलवाड़ा को हिरासत में लेकर कार्रवाही शुरू कर दी है ।

बताया उक्त पकड़े गए युबक़ के खिलाफ पहले भी सदर मंडी पुलिस थाना में दो व शाहपुर पुलिस थाना में एक मामला दर्ज है ।

बताया पुलिस द्बारा नशे का कारोबार करने बालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं