इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमटेड में 45 सुरक्षा जवानों व 5 सुपरवाइजर पदों की भर्ती - Smachar

Header Ads

Breaking News

इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमटेड में 45 सुरक्षा जवानों व 5 सुपरवाइजर पदों की भर्ती

इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमटेड में 45 सुरक्षा जवानों व 5 सुपरवाइजर पदों की भर्ती



नाहन : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमिटेड, शिमला द्वारा 45 सिक्योरिटी गार्ड व 5 सिक्योरिटी सुपरवाइजर  के पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरें जाएगें। चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेज, मंदिरों व औद्योगिक इकाइयों में तैनाती दी जाएगी।
 
उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 21 अक्तूबर, 2024 को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब, 22 अक्तूबर को कमरऊ व 23 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 20 से 36 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं, 12वीं तथा स्नातक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी ले कर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथियों में उप रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकतें है। उन्होंने बताया कि  eemis.nic.in  पोर्टल पर इच्छुक आवेदक  Online  तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के  Online  पंजीकरण हेतु पोर्टल पर  Tutorial Video  भी डला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के दूरभाष नम्बर 98172-17918 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं