फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या
शामली : गांव खेड़ीकरमू निवासी मेघराज ई-रिक्शा चलाता है। गांव खेड़ीकरमू में 21 वर्यीय युवक शेखर ने अपने घर के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मंगलवार सुबह भी वह मजदूरी पर गया था। युवक की मौत से परिजनों में गम का माहौल बन गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मृतक मजदूरी करता था। परिजनों ने अभी युवक के आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं बताया है।
उसकी तीन लड़कियां शादीशुदा है और तीन लड़के अविवाहित थे। मंगलवार शाम को घर पर बड़ा लड़का शेखर अकेला था जबकि उसके दोनों भाई किसी काम से कहीं गए थे। उसकी मां भी काम से गई हुई थी। उसी दौरान उसने घर में कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर पंखे से चुनरी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी परिजनों के घर पहुंचने पर हुई। परिजनों के मुताबिक युवक मजदूरी करता था।
कोई टिप्पणी नहीं