खेतों में काम कर रहे व्यक्ति का फिसला पांव गिरा खाई में हुई मौत
खेतों में काम कर रहे व्यक्ति का फिसला पांव गिरा खाई में हुई मौत
(जितेन्द्र खन्ना)
व्यक्ति पुलिस ऑफिसर के पद पर तैनात था। छुट्टी के दिन घर में अपने खेतों में काम कर रहा था और पांव फिसला और खाई में जा गिरा। तो वहीं खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया और घटनास्थल पर पहुंच कर व्यक्ति को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह बेसुध होकर पड़ा था। उन्होंने 108 को फोन किया। इसके बाद निजी वाहन से घायल को सिविल अस्पताल किलाड़ लाया गया। रास्ते में 108 एंबुलेंस मिलने पर एंबुलेंस में घायल को शिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय प्रेमराज पुत्र वीर चंद गांव ताई डाकघर सुराल तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है।पुलिस थाना पांगी में तैनात एएसआई विजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया गया है। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं