भरमाड़ के विपन की बद्दी में सांप के काटने से हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ के विपन की बद्दी में सांप के काटने से हुई मौत

भरमाड़ के विपन की बद्दी में सांप के काटने से हुई मौत


( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया ) 

उपमंडल जवाली के अधीन ग्राम पंचायत भरमाड़ वार्ड न० 9 के निवासी विपन कुमार की (बद्दी) में सांप के काटने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है विपन कुमार (35) सपुत्र राज कुमार बद्दी में एक दुकान करता था और अपने परिवार सहित रह रहा था! पिछले कल जब दुकान में साफ सफाई कर रहा था अचानक दुकान के अंदर उसे सांप ने काट लिया स्थानीय लोगों ने विपिन कुमार को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया उपचार के दौरान विपिन कुमार की अचानक तबियत बिगड़ गई रात 1 बजे के करीब विपन कुमार की मृत्यु हो गई वही बद्दी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के वाद शव को परिजनों को सौंप दिया मृतक अपने पीछे पत्नी व बेटा अपूर्व (11) को छोड़ गया है! पंचायत प्रधान सुशील कुमार, उप प्रधान रवि कुमार महंत , वार्ड सदस्य करनैल सिंह, व जिला परिषद सदस्य भरमाड़ सुखविंदर सिंह धीमान ने सरकार और प्रशासन से मांग कि है कि इस गरीब परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाये! 

कोई टिप्पणी नहीं