अबेहटा में माहकाल ग्रुप के सदस्यों ने किया श्रीरामलीला मंचन का उद्घाटन - Smachar

Header Ads

Breaking News

अबेहटा में माहकाल ग्रुप के सदस्यों ने किया श्रीरामलीला मंचन का उद्घाटन

अबेहटा में माहकाल ग्रुप के सदस्यों ने किया श्रीरामलीला मंचन का उद्घाटन।



अंबेहटा (सहारनपुर) : श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित की जा रही श्रीरामलीला महोत्सव में गुरुवार की रात नगर की धार्मिक संस्था श्री महाकाल ग्रुप के सदस्य एवम् अहिरावण का रोल कर रहे विकास जांगिड व अंगद का रोल कर रहे विशाल पांचाल ने फीता काटकर श्रीरामलीला मंचन का उद्घाटन किया और पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। श्री महादेव संकीर्तन मंडल के कलाकारों द्वारा श्री लक्ष्मण शक्ति की लीला का सुंदर मंचन किया गया।इस दौरान प्रधान सन्नी मित्तल, कोषाध्यक्ष मुकेश कश्यप,अंकित कोरी, गोविंद शर्मा, दीपक सैनी, राकेश कोरी,यश कुमार, मिटू, प्रदीप पांचाल, सन्नी शर्मा, नरेश गोयल, श्रवण पांचाल आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं