लोह टिकरी के विद्यार्थियों ने किया अग्निशमन विभाग के कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोह टिकरी के विद्यार्थियों ने किया अग्निशमन विभाग के कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोह टिकरी के विद्यार्थियों ने गुरुवार को अग्निशमन विभाग के कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। 




( चंबा : जितेन्द्र खन्ना )

चंबा : इस दौरान विद्यार्थियों को अग्निशमन कर्मचारियों ने आपदा के दौरान बचाव के तरीके बताए। साथ ही आग लगने के कारण, बचाव के तरीके और आग के प्रकार भी बताए गए। स्कूल के वोकेशनल शिक्षक हेमंत ने बताया कि आजकल सभी विद्यार्थी तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर हैं। इससे पहले विद्यार्थियों ने पुलिस थाना सदर में पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी भी हासिल की है। उन्हें मामला दर्ज करवाने की प्रक्रिया सहित अन्वेषण से जुड़ी जानकारियां भी दी गई हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें यातायात नियमों से भी अवगत करवाया गया है। पुलिसकर्मियों ने उन्हें जागरुक करते हुए कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय गति सीमा नियंत्रित व कम रखें, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहन कर रखें, एल.ई.डी. व आंखों को चुभने वाली लाइटों का प्रयोग गाड़ियों में न करें, खतरनाक ओवरटेक न करें, बिना लाइसेंस गाड़ी न चलाएं, रैश ड्राइविंग न करें, यातायात पुलिस द्वारा इशारा करने पर गाड़ी ज़रूर रोकें। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया है। हेमंत ने कहा कि समय-समय पर विद्यार्थियों को इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण करवाए जाते हैं ताकि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान हासिल हो सके। इसी कड़ी में बच्चों के व्यवहारिक ज्ञान वर्धन के लिए यह शैक्षणिक भम्रण करवाया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं