जोन स्तर पर कला उत्सव मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
जोन स्तर पर कला उत्सव मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
( सुजानपुर : पंकज , अविनाश शर्मा )
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के सुजानपुर में प्रिंसिपल तृप्ता रानी की अध्यक्षता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी कौशल कुमार और सहायक जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी अमनदीप ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाली सुजानपुर लड़के स्कूल ने 5 एक्टिविटी में भाग लिया और घीयाला स्कूल की एक टीम ने भाग लिया। सुजानपुर लड़के स्कूल ने 2D विजुअल आर्ट, ग्रुप सॉन्ग फोक, वोकल म्यूजिक, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, और स्टोरी टेलिंग में भाग लिया, जिसमें 2 डी आर्ट में रोहित अली ने जोन स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया,वोकल म्यूजिक में तीसरा स्थान प्राप्त किया और ग्रुप सॉन्ग में महक, प्रति, चांदनी, पलक और गार्गी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ड्रामा में घीयाला ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कला उत्सव मुकाबलों पठानकोट में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीमों ने जोन स्तर पर कला उत्सव मुकाबलों में अमृतसर में भाग लिया था । जिसमें जिला गुरदासपुर, पठानकोट, तरणतारण, कपूरथला और अमृतसर ने भाग लिया। जिला पठानकोट की 6 में से 4 टीमों ने पोजीशन हासिल की। पहले स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्टेट लेवल पर चंडीगढ़ 29.10.24 को भाग लेने जाना है। स्कूल प्रिंसिपल तृप्ता रानी ने बताया कि आज वह बहुत खुश है कि उनके स्कूल के विद्यार्थी जिन स्तर पर जीत कर आए हैं। और अपनी मेहनत से वह आगे बढ़ रहे है। स्कूल कोच अंकुर शर्मा और निधि महाजन ने बहुत ही ज्यादा मेहनत कारवाई है जिस से इन विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में मौका मिला है। इन सभी को आज स्कूल ने सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुच्चा सिंह, सुरिंदर कुमार,नवनीत शर्मा, भवानी प्रसाद, राजेश महाजन, अनुपम बजाज, अनामिका, इंदु, शिवानी,निधि महाजन, अंकुर शर्मा, परमजीत, सुषमा रानी, पंकज वाला, संजीव कुमार , संध्या, संदीप, प्रदीप आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं