करवाचौथ ने बढ़ाई रौनक, महिलाओं से बाजार पैक
करवाचौथ ने बढ़ाई रौनक, महिलाओं से बाजार पैक
लंज,मनेई,हारचक्कियां के बाजारों में उमड़ रही महिलाओं की भीड़।
( शाहपुर : जनक पटियाल )
उपमंडल शाहपुर के बाजारों में दशहरा पर्व के बाद अब करवाचौथ व्रत को लेकर रौनक बढ़ गई है। शाहपुर, रैत, लंज, मनेई, हारचक्कियां इत्यादि बाजारों में काफी चहल कदमी देखने को मिल रही है। बाजारों में रंग बिरंगी चूड़ियां, सजावटी चूड़ा, परांदे, चुनरियां, सजावटी छननी, सजने-संवरने का सामान व मिट्टी के करवा पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही कपड़ों की दुकानों में भी महंगे महंगे सूट भी पहुंच गए हैं, जिनको देखते ही हर कोई महिला उनकी तरफ आकर्षित हो रही है। महिलाओं द्वारा इनकी जमकर खरीददारी की जा रही है। बाजारों में 50 रुपए दर्जन से लेकर 200 रुपए दर्जन तक चूड़ियां, 500 रुपए से 2500 रुपए तक चूड़ा तथा सौ रुपए से 200 रुपए तक करवा बिक रहा है। कपड़ों की दुकानों पर 500 रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक का सूट बिक रहा है। मेहंदी लगाने वालों के पास भी महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं। हाथों पर मेहंदी लगाने की एवज में 100 से 200 रुपए ले रहे हैं। महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर की दुकानों में आकर अभी से ही सजना शुरू कर दिया है। बाजारों में खूब चहल ए कदमी दिख रही है। महिलाएं जमकर खरीददारी भी कर रही है। हैं, बसों में भी भारी भीड़ दिख रही है। वहीं दुकानदारों के चेहरों पर रौनक दिख रही है।
कोई टिप्पणी नहीं