ठेहड़ की अंजना देवी को ग्रामीण बैंक ने 2 लाख रूपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

ठेहड़ की अंजना देवी को ग्रामीण बैंक ने 2 लाख रूपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया

ठेहड़ की अंजना देवी को ग्रामीण बैंक ने  2 लाख रूपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया




 ( शाहपुर :  जनक पटियाल )

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा हरचकियाँ ने खाता धारक मुकेश कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गाँव उपर्ली ठेहड़ तहसील हरचकियां  जिला कांगड़ा के  मरणोपरांत उनकी पत्नी  अंजना देवी को 2 लाख रूपये की बीमा राशी का चेक प्रदान किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव नैयर ने बताया की स्व. मुकेश कुमार ने ग्रामीण बैंक की शाखा हारचक्कियां  में बचत खाता खोला था जिसमें उन्होंने  मात्र 436 रुपए प्रति वर्ष के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना करवाया था। इस में मृत्यु के उपरांत नॉमिनी को  2 लाख की बीमा राशि प्रधान  की जाती है । स्व.मुकेश कुमार की मृत्यु पुलिया से नीचे गिरने के कारण हुई थी। जैसे ही शाखा हारचक्कियां को इस  बारे में पता चला तो ग्रामीण बैंक अधिकारियों ने तुरंत ही करवाई करते हुए 2 लाख की बीमा  राशी उनकी  पत्नी  अंजना देवी को दिलवाई। शाखा प्रबंधक गौरव शर्मा ने खाता धारकों से निवेदन किया की सभी खाता धारक अपने खाते में सरकार द्वारा चलाई गई,  वह ग्रामीण बैंक द्वारा संचालित विभिन्न सुरक्षा योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री  जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना अवश्य करवाएं। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक  संजीव नैयर शाखा प्रबंधक  गौरव शर्मा, सहायक प्रबंधक  राकेश कुमार और कार्यालय सहायक  चंचल सिंह और शुभम गुलेरिया मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं