भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार को जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्ष बजीर सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। 




( चंबा : जितेन्द्र खन्ना )

चंबा : बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष बजीर सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संशोधित वेतन के एरियर और पेंशन के एरियर का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। यह भेदभाव 1 जनवरी 2016 से जनवरी 2022 की अवधि के बीच सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के साथ हुआ है। उन्होंने सरकार के समक्ष बकाया राशि का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग उठाई। इस दौरान महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने इस महीने सरकार द्वारा 28 तारीख को पेंशन का भुगतान करने के निर्णय की सराहना की। साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों के चिकित्सा भत्ते के लिए बजट का प्रावधान करने पर सरकार का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष महंगाई भत्ते की किस्त का जल्द भुगतान करने की मांग भी उठाई। इस मौके पर वक्ताओं ने जिला चम्बा में बिना सत्यापन के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई भी मांगी। बैठक में डॉ डीके सोनी, वेदव्यास ठाकुर, जर्म सिंह ठाकुर, देवेंद्र बगलवान सहित कई अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं