ज्वाली के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत अपूर्ति वाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत अपूर्ति वाधित

ज्वाली के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत अपूर्ति वाधित 

(ज्वाली अमित गुलेरिया) 

विद्युत उपकेंद्र 33/11 kV ज्वाली के अंतर्गत 33kv लाइन भरमाड़ से ज्वाली की मुरम्मत कार्य हेतु मंगलवार 15 अक्तूबर 2024 को लब, भनेई, ढन , सिद्धथा, फारियां, चलवाड़ा, समकेहड़, ज्वाली कैहरियां  चौंक, सुनेहर, बढेला, हवाल  कैहरियां, लाहडू, हरिया, बसंतपुर, हार, नाना, झराड़ , धेवा इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।

अगर मौसम खराब रहेगा तो कार्य किसी और दिन किया जाएगा। विद्युत उपमंडल  ज्वाली के सहायक अभियंता  ई.जसबीर सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं