फतेहपुर के झाझवाँ के पति पत्नी चिट्टे की खेप सहित चढ़े पुलिस के हत्थे,
फतेहपुर के झाझवाँ के पति पत्नी चिट्टे की खेप सहित चढ़े पुलिस के हत्थे,
हुए गिरफ्तार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के झाझवाँ के पति -पत्नी चिट्टे की एक बड़ी खेप के साथ पुलिस के हत्थे लगे हैं।
जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
इस बारे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने पंजाब की सीमा से सटे कंडवाल में नाकाबंदी की हुई थी इस दौरान एचपी 88 नम्बर की एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 109.52 ग्राम चिट्टा पाया गया जिस पर पुलिस ने गाड़ी चालक रवि कुमार व सबार उसकी पत्नी शिल्पा को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं