चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धर्मशाला में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धर्मशाला में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल  धर्मशाला  में मनाया  अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

जिला महिला थाना SHO पूजा कौडल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बालिकाओं को बाल अधिकारों एवं पोक्सो अधिनियम ब FIR प्रक्रिया से अवगत कराया

चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा से जिला समन्वयक ने चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यप्रणाली ब बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की

जिला बाल संरक्षण इकाई कांगड़ा से प्रोटेक्शन ऑफिसर रीता शर्मा ने विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जानकारी दी

बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला से पर्यवेक्षक सतपाल ने महिला एवं वाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी

विद्यालय की बालिकाओं ने मंच के माध्यम से अपने भाषण एवं कविताओं के माध्यम से बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर दिया प्रभावशाली सन्देश

11 अक्तूबर 2024 को चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल  धर्मशाला मे आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे एक जिला स्तरीय कार्यक्रम क़ा आयोजन किया गया। जिसमे चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा के जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने चाइल्ड हेल्पलाइन toll free नंबर 1098 एवं बिभिन गतिबिधियों की जानकारी प्रदान दी,  जिसमें लडकियों को उनके अधिकारों के बारें में जागरूक किया   लड़कियों की सुरक्षा, शिक्षा,अस्तित्व, सशक्तिकरण, लेंगिक समानता, स्वास्थ्य सोशल मीडिया के नुकसान ब सुरक्षित ब असुरखित सपर्श के बारें में फर्क समझाया। इसके साथ ही बालिकाओं को किसी भी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट ब किसी तरह की कोई बस्तु या गिफ्ट को न लेने की सलाह दी।

जिला महिला थाना कांगड़ा SHO पूजा कौडल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बालिकाओं को बाल अधिकारों एवं पोक्सो अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी और बालिकाओं को जहाँ FIR की प्रक्रिया समझाई बहीं कार्यक्रम के दौरान उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

जिला बाल संरक्षण इकाई कांगड़ा से प्रोटेक्शन ऑफिसर रीता शर्मा ने विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला से पर्यवेक्षक सतपाल ने महिला एवं वाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। 

 इस अबसर पर स्कूल के प्रधानाचर्या ममता ठाकुर ने आज के कार्यक्रम मे आये अतिथियों का भव्य स्वागत किया ब बालिकाओं की सुरक्षा एवं  शिक्षा हेतु अपनी बचनबद्धता जताई ब चाइल्ड हेल्पलाइन के दारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और आह्वान किया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर स्कूल में होना चाहिए ताकि हर बच्चे को उनके  अधिकारों का पता लग सके। इस कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रोटेक्शन ऑफिसर आशीष पठानिआ ब रीता शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय धर्मशाला से आये समस्त कर्मचारी गण,  चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से कॉउंसलर  बलदेव ,पर्यवेक्षक जितेंद्र, केस वर्कर अनीता मोहन ब सतीश ब बीएड प्रशिक्षु अध्यापक के अलावा लगभग 400 बालिकाओं  ब अध्यापकों ने   कार्यक्रम में भाग लिया ब चाइल्ड लाइन गतिबिधियों की जानकारी प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं