पनालथ में ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीनों की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

पनालथ में ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीनों की हुई मौत

पनालथ में ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीनों की हुई मौत



( ज्वाली : अमित गुलेरिया )

पुलिस थाना जवाली के अधीन पनालथ में दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार हरसर सोसायटीज से चादर मार्ग पर एक ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था, जिस पर चालक सहित दो अन्य लोग बैठे हुए थे।

चादर में अचानक ट्रैक्टर खड़ा हो गया, जिस कारण चालक सहित अन्य दोनों लोग नीचे आ गए। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को खींच कर नीचे किया और तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। इस बाबत पुलिस को सूचित किया गया है। काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए हैं। मृतकों की पहचान रोहित सुपुत्र रजेन्द्र सिंह  32 वर्षीय गांव पनालथ हरसर ज्वाली, संगम सुपुत्र तारा सिंह  23 वर्षीय गांव फतेहपुर, सूरज सुपुत्र पवन सिंह गांव राम नगर इंदौरा के रूप में हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं