कृषि उपनिदेशक चंबा ने ग्राम पंचायत किहार व डांड का दौरा, - Smachar

Header Ads

Breaking News

कृषि उपनिदेशक चंबा ने ग्राम पंचायत किहार व डांड का दौरा,

 कृषि उपनिदेशक चंबा ने ग्राम पंचायत किहार व डांड का दौरा,

खेतों में मटर की फसल का किया एहतियातन निरीक्षण,


कृषि उपनिदेशक चंबा कुलदीप कुमार धीमान ने ग्राम पंचायत किहार व डांड का दौरा कर किसानों द्वारा उगाई गई मटर की नकदी फसल की जांच की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित किसानों का फसल की बेहतरीन पैदावार के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया। अपने दौरे के उद्देश्य बारे जानकारी देते हुए कुलदीप कुमार धीमान ने बताया कि पिछले वर्ष इस क्षेत्र में मटर की फसल में पीला रतुआ बिमारी का प्रकोप था। इसलिए सावधानी के तौर पर इस बार किसानों के खेतों का पहले ही निरीक्षण कर लिया गया। और किसानों को सलाह दी गई है कि यदि इस वर्ष भी भविष्य में इस बिमारी के लक्षण दिखाई दें तो इस बारे में कृषि विकास अधिकारी सलूणी या उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क करें।

इस मौके पर स्थानीय किसान अनिल कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार तथा राजेंद्र कुमार मौजूद

 थे।

कोई टिप्पणी नहीं