मिर्जापुर में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान मौ. तोय्यब ने फीता काटकर किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

मिर्जापुर में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान मौ. तोय्यब ने फीता काटकर किया

मिर्जापुर में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान मौ. तोय्यब ने फीता काटकर किया, मैच देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी



सहारनपुर : मिर्जापुर कस्बे में दिल्ली यमनोत्री हाइवे किनारे हीरो बाइक एजेंसी के पास नशा छुड़ाओ खेल बढ़ाओ क्रिकेट महामुकाबला एमपीएल सीजन 5 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ | जिसका उद्घाटन मिर्जापुर के ग्राम प्रधान मौ. तोय्यब, डॉ आरिफ प्रधान व शाहपुर गाड़ा के ग्राम प्रधान चौधरी मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया | मैच देखने के लिए आस पास के गांवो के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही | डॉ कैसर अराफात ने बताया कि मैच खेलने के लिए उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल व पंजाब सहित कई राज्यों की टीमें भाग ले रही है | रात्रि में खेले गए क्रिकेट मुकाबले में सतपुरा की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है | फाइनल मैच की विजेता टीम को 31 हजार रुपए और ट्राफी व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए तथा ट्राफी पुरुस्कार के रूप में दिए जायेंगे | इस दौरान साहिद, सलमान, साकिब, शहजाद, चौधरी हुसैन, अहसान, जुबैर, साबिर,  मूसी व राशिद आदि मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं