न्यूज चैनल पर एफआईआर पत्रकारिता पर हमला : संजय शर्मा
न्यूज चैनल पर एफआईआर पत्रकारिता पर हमला : संजय शर्मा
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंट रहे सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने हिमाचल के एक मीडिया संस्थान पर सुक्खू सरकार द्वारा की गई एफआईआर की निंदा की है। मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में संजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीधा सीधा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया है।
सुक्खू हिमाचल में पत्रकारिता का गला घोंटने का प्रयास कर रहे हैं। इंदिरा गांधी के समय में भी ऐसे ही एफआईआर करके पत्रकारिता का गला घोंटा जाता था। सुक्खू भी हिमाचल में ऐसा ही कर रहे है। मुझे तो आश्चर्य यह है कि इस विषय पर हिमाचल के उपमुख्यमंत्री क्यों चुप हैं। वो तो खुद बहुत बड़े पत्रकार रह चुके हैं। उन्होंने हमेशा निडर होकर पत्रकारिता की है। धारदार विश्लेषण उन्होंने लिखकर उन्होंने सरकारों को आइना दिखाया था।
सुक्खू सरकार ने हिमाचल के लोगों को दी गारंटियां पूरी नहीं की। हिमाचल के कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर तनख्वाह नही मिली। जनता को मिल रही सुविधाओं को छीन लिया। कई तरह के टैक्स हिमाचल की जनता पर सीएम सुक्खू ने लाद दिए।
यह बात मोदी जी, जेपी नड्डा जी ने हरियाणा की अपनी चुनावी रैलियों में कही। इन्ही सब बातों का तो पत्रकार ने अपनी खबर में जिक्र करके चुनावी विश्लेषण किया। और सुक्खू जी ने न्यूज चैनल पर एफआईआर करवा दी। यह पत्रकारिता पर हमला है। स्वतंत्र आवाज़ को दबाने की कोशिश है।
कोई टिप्पणी नहीं