डॉ अब्दुल कलाम का जन्मदिन सरल एवं प्रभावी ढंग से मजबूत राष्ट्र संगठन की ओर से मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

डॉ अब्दुल कलाम का जन्मदिन सरल एवं प्रभावी ढंग से मजबूत राष्ट्र संगठन की ओर से मनाया गया

 देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले वैज्ञानिक, पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. अब्दुल कलाम का जन्मदिन सरल एवं प्रभावी ढंग से मजबूत राष्ट्र संगठन की ओर से पानी बचाने की अवधारणा के साथ मनाया गया

अगर हम उनकी जीवनी पर नजर डालें तो वह एक महान देशभक्त थे, हमें युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने की जरूरत है : ईशू रांचल 


( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर )

 देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले वैज्ञानिक, पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. अब्दुल कलाम जी का जन्मदिन सरल एवं प्रभावी ढंग से मजबूत राष्ट्र संगठन की ओर से पानी बचाने की अवधारणा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मजबूत राष्ट्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर अंगुराला ने अब्दुल कलाम  को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जिन्होंने हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। आज हम पानी बचाने का संकल्प लेकर अब्दुल कलाम का जन्मदिन मना रहे हैं जोगिंदर अंगुराला ने कहा कि जमीन के नीचे पानी का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है, जो बहुत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में पानी बचाने का जज्बा पैदा किया जाएगा ताकि अभी भी समय रहते पानी बचाया जा सके। जोगिंदर अंगुराला ने कहा कि डाॅ. अब्दुल कलाम जी एक अथक वैज्ञानिक थे और उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया। इस अवसर पर बोलते हुए मजबूत राष्ट्र संगठन के पंजाब प्रधान ईशू रांचल ने, डाॅ. अब्दुल कलाम जी को सम्मान के फूल भेंट करते हुए कहा कि अगर हम उनकी जीवनी पर नजर डालें तो वह एक महान देशभक्त थे, हमें युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने की जरूरत है। ईशू रांचल ने कहा कि डाॅ. अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर पानी बचाने का बड़ा प्रयास किया जाएगा.। अवसर पर संगठन बटाला के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल, ने अब्दुल कलाम जी को श्रद्धा के फूल भेंट कर सभी को उनकी शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया। निखिल अग्रवाल ने कहा कि डाॅ. अब्दुल कलाम जी के इस नश्वर संसार से चले जाने के बाद उनका बैंक बैलेंस खाली हो गया था, क्योंकि उन्हें जो पेंशन मिलती थी, उससे वे अपना खर्च चलाते थे और उसे स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी को दान कर देते थे, ताकि हम सभी को उनकी शिक्षाओं का पालन करने में योगदान देना चाहिए देश की प्रगति और विकास‌ के लिए।. इस मौके पर अश्विनी कुमार हैप्पी (टोके वाले), जुगल किशोर, राजीव मल्होत्रा, बलराम चोपड़ा, अरुण सेखरी, अतुल बजाज, हरप्रीत मठारू, पंकज मेहता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं