दिवेश की घातक गेंदबाजी के दम पर हिमाचल पारी और 97 रन से जीता - Smachar

Header Ads

Breaking News

दिवेश की घातक गेंदबाजी के दम पर हिमाचल पारी और 97 रन से जीता

 दिवेश की घातक गेंदबाजी के दम पर हिमाचल पारी और 97 रन से जीता 

फॉलोऑन खेल रहे उत्तराखंड की टीम दूसरी पारी में 267 रन पर सिमट गई। डेब्यू करने वाले दिवेश शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड पारी और 97 रन से पराजित कर रणजी ट्रॉफी में जीत से आगाज किया है।

दिवेश ने पांच विकेट लेकर उत्तराखंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। धर्मशाला में खेले गए रणजी मैच में उत्तराखंड की टीम दोनों पारियों में 468 रन ही बना पाई। हिमाचल की टीम ने तीन विकेट पर 663 रन पर पारी घोषित कर दी थी। मैच में हिमाचल के गेंदबाज दिवेश शर्मा ने कुल आठ विकेट चटकाए।

उत्तराखंड के कप्तान समर्थ क्रीज पर टिके रहे। सातवें विकेट के लिए समर्थ ने युवराज के साथ 116 रन की साझेदारी की। 201 रन के स्कोर पर वैभव अरोड़ा ने कप्तान समर्थ को कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पूरी टीम दूसरी पारी में 267 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में उत्तराखंड के कप्तान समर्थ ने 112 और युवराज ने 88 रन की पारी खेली। वैभव अरोड़ा, अर्पित गुलेरिया, ऋषि धवन, मयंक डागर और मुकुल नेगी ने एक-एक विकेट हासिल किया। आठ विकेट लेने वाले हिमाचल के गेंदबाज दिवेश शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इधर, अभिनंदन भारद्वाज ने भी किया हिमाचल के लिए डेब्यू किया।  

उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर उत्तराखंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। सोमवार सुबह फॉलोऑन खेल रहे उत्तराखंड के बल्लेबाजों को हिमाचल के गेंदबाज दिवेश शर्मा ने टिकने नहीं दिया। अपने दूसरे ओवर में दिवेश ने माधवाल को पांच रन पर पवेलियन भेज दिया। वहीं चौथे ओवर उन्होंने अवनीश सुधा को मुकुल के हाथ कैच करवाया। इसके बाद उत्तराखंड की दूसरी पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और एक के बाद एक खिलाड़ी पवेलियन जाने लगे। उत्तराखंड ने 84 रन पर छह विकेट खो दिए थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल और उत्तराखंड के बीच रणजी मैच में हिमाचल के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने शतक लगाकर गोवा की टीम के रिकाॅर्ड बराबरी कर ली है। रणजी के इतिहास में गोवा के टीम के चार बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक लगाकर यह रिकाॅर्ड बनाया था। धर्मशाला में 11 से 14 अक्तूबर तक हुए मैच में हिमाचल के चार बल्लेबाजों ने शतक लगाकर यह कारनामा किया है। मैच में ओपनर शुभम अरोड़ा ने 178 गेंदों में 118 रन, प्रशांत चोपड़ा ने 383 गेंदों में 171 रन, अंकित कलसी ने 270 गेंदों में नाबाद 205 रन और एकांत सेन ने 124 गेंदों में 104 रन बनाए। हिमाचल की टीम ने पहली पारी में तीन विकेट पर 663 रन बनाकर कर पारी घोषित की।

इसमें बल्लेबाज अंकित कलसी ने अपने रणजी कॅरिअर को पहला दोहरा शतक भी लगाया। इससे पहले रणजी सीजन 2019-20 में गोवा की टीम में 27 से 29 जनवरी 2020 को अरुणाचल के साथ खेले गए मुकाबले में यह रिकाॅर्ड दर्ज किया था। इसमें गोवा के टॉप ऑर्डर के पहले चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे। ओपनर सुमिरन अमोनकर ने 160 रन, वैभव गोवेकर ने 160 रन, सुमित पटेल ने नाबाद 137 और कप्तान अमित वर्मा ने नाबाद 122 रन की पारी खेलते हुए रणजी में रिकाॅर्ड दर्ज किया। मैच में गोवा की टीम ने पारी और 336 रन से बड़ी जीत भी हासिल की थी। वहीं, धर्मशाला में हिमाचल की टीम ने पारी और 97 रन से उत्तराखंड पर जीत हासिल की।




कोई टिप्पणी नहीं