राजपूत सभा चंबा द्वारा दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन
राजपूत सभा चंबा द्वारा दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन
चंबा : राजपूत सभा चंबा द्वारा दशहरे के अवसर पर आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम एक भव्य और गरिमामय आयोजन साबित हुआ। इस अवसर पर चंबा के राजा प्रेम सिंह वर्मन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर पद्मश्री ललिता वकील भी उपस्थित रही
कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों में बाजार में एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें लगभग 250-300 लोगों ने भाग लिया। इसके बाद चंपावती मंदिर में शस्त्र पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ब्लड डोनेशन कैंप, बुजुर्गों का मार्गदर्शन और बच्चों के भाषण विशेष आकर्षण थे।
इस अवसर पर राजपूत सभा के संस्थापक ब्रिगेडियर आर एस जम्बाल जी , सभा के जिला अध्यक्ष शुभम ठाकुर जी , चीफ पेटर्न्स लोकेंद्र सिंह, करनल सुरेंद्र सिंह, राजीव ठाकुर ,परमिंदर जरियाल ,महेंद्र सिंह जन्द्रोटिया, सुरेंद्र राठौर, मुख्य सलाहकार शक्ति सिंह जी, पवन ठाकुर जी ,कैप्टन एम आर ठाकुर जी, सतेंद्र सिंह जन्द्रोटिया , प्रकाश सिंह ,विजेंद्र सिंह नरयाल, सूबेदार ओपी कोतवाल जी ,वह जिला की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी वह सदस्य जैसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंत ठाकुर, उपाध्यक्ष मदन ठाकुर, हरीश नरयाल,रविंद्र ठाकुर, सरिता कोपड़ा ,महासचिव राजकुमार ठाकुर, हरीश ठाकुर ,सचिव संदीप सिंह , कानूनी सलाहकार दुनीचंद ठाकुर, हरेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक ठाकुर, वित्त सचिव बी एस ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर , सोशल मीडिया से विजय कुमार ,अरविंद ठाकुर, शुभम ठाकुर ,परस राम ठाकुर, मीडिया से विक्रांत ठाकुर जी , आईटी से चमारु राम , भूपेंद्र ठाकुर ,कमल राठौर ,राजू जी, सुदर्शन ठाकुर, महिला विंग से सरिता कोपड़ा ,लता ठाकुर , आसु ,दुर्गा देवी ,पूनम ठाकुर,ममता , चीनो,कल्पना ,आदि सभी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन राजपूत सभा चंबा की टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम था।
कोई टिप्पणी नहीं