सूद सभा पालमपुर ने एक बार फिर से बढ़ाये मदद को हाथ। - Smachar

Header Ads

Breaking News

सूद सभा पालमपुर ने एक बार फिर से बढ़ाये मदद को हाथ।

सूद सभा पालमपुर ने एक बार फिर से बढ़ाये मदद को हाथ।


सूद सभा पालनपुर में भवारना के एक बीमार व्यक्ति की जो की अधरंग से पीड़ित है मदद की है। यह व्यक्ति पिछले के वर्षों से अधरंग की बीमारी से पीड़ित है तथा इनके दाएं हिस्से मैं अधरंग का अटैक हुआ था, परंतु अभी कुछ महीने पहले ही इन्हें दूसरी तरफ भी अधरंग का अटैक हो गया जिससे उनकी स्थिति और भी नाजुक हो गई। अब यह व्यक्ति पूरी तरह से बिस्तर पर लेटे हुए हैं तथा उनकी देखभाल करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है ।ऊपर से आर्थिक तंगी की वजह से परिवार बहुत ही परेशानी में है।

सूद सभा पालमपुर को जब इस विषय में पता चला तो उन्होंने भवारना के सदस्यों के से बात कर इन्हें आर्थिक मदद प्रदान की ।यह मदद सूद सभा के सम्माननीय सदस्य तिलक राज सूद दिल्ली वाले जी के सौजन्य से भवारना के सदस्य सतिंदर सूद व हेमन्त डढवाल द्वारा प्रदान की गई । 

सूद सभा ने भविष्य में भी उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं