भराल में 430 ग्राम चरस के साथ पंजाब के तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे - Smachar

Header Ads

Breaking News

भराल में 430 ग्राम चरस के साथ पंजाब के तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

भराल में 430 ग्राम चरस के साथ पंजाब के तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, हुए गिरफ्तार




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को बीती देर शाम भराल में बड़ी सफलता हाथ लगी है । जिस दौरान पुलिस ने 430 ग्राम चरस के साथ पंजाब के तीन युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने बीती देर शाम जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते भराल में नाकाबंदी की हुई थी । इस दौरान जसूर की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार नम्बर PB08-BA-3564 को रोककर तलाशी ली तो उसमें रखी 430 ग्राम चरस पुलिस के हाथ लगी । जिस पर पुलिस ने कार सवार अनिल कुमार निवासी मुकेरियां ,बिनय कुमार निवासी मुकेरियां व लबप्रित निवासी तलवाड़ा (पंजाब)को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है ।

उन्होने कहा नशे के खिलाफ़ छेड़े गए अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं