भदरोआ का चिट्टा तस्कर मोहटली रैंप पर चढ़ा पुलिस के हत्थे, हुआ गिरफ्तार
भदरोआ का चिट्टा तस्कर मोहटली रैंप पर चढ़ा पुलिस के हत्थे , हुआ गिरफ्तार
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें उपमण्डल इंदौरा के भदरोआ का एक चिट्टा तस्कर इंदौरा के ही मोहटली रैंप पर 13.56 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस के हाथ लगा है । जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । इस बारे में रविवार दोपहर बाद करीब 4 बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने मोहटली रैंप पर वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया हुआ था । इस दौरान एक स्कूटी चालक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 13.56 ग्राम चिट्टा पाया गया। जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है । बताया गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम राकेश कुमार पुत्र दौलत राम निवासी भदरोआ है ।
बताया ऊक्त व्यक्ति के खिलाफ नशा तस्करी के पहले भी 8 मामले भिन्न -भिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं