सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को बताई शिल्प कला
सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को बताई शिल्प कला
( चंबा : जितेन्द्र खन्ना )
चंबा : सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बा में शुक्रवार को शिल्प प्रदर्शन एवं जागरुकता कार्यक्रम का आगाज हो गया है। हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर कुल्लू द्वारा द चम्बा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसायटी के सहयोग से आयोजित य़ह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। शुभारंभ समारोह में स्कूल के चेयरमैन विशाल स्त्रावला और हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर कुल्लू के सहायक निदेशक संतोष आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। द चम्बा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोमोशन सोसायटी की ओर से मुख्य अतिथियों को शॉल व टोपी पहनाकर तथा पेंटिंग भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन स्कूली बच्चों को कांगड़ा पेंटिंग की बारीकियां बताई गई। प्रसिद्ध कलाकार एवं सोसायटी के अध्यक्ष परीक्षित शर्मा ने विद्यार्थियों को पेटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। सहायक निदेशक संतोष आनंद ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में कांगड़ा पेंटिंग, चम्बा रुमाल, धातु शिल्प और पत्थर शिल्प को लेकर जागरुक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ही विलुप्त हो रही कला के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य विशाल स्त्रावला ने कांगड़ा पेंटिंग को लेकर कहा कि यह एक पारंपरिक और सुंदर कला है जोकि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बच्चों को कांगड़ा पेंटिंग की बारीकियां सिखाने से उन्हें न केवल कला की दुनिया में प्रवेश करने का अवसर मिलता है, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और परंपरा के बारे में भी जानने का मौका मिलता है। इस मौके पर पहली से बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं