कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात-दिवसीय कैंप का शुभारम्भ।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात-दिवसीय कैंप का शुभारम्भ।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सात-दिवसीय कैंप का शुभारम्भ।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज दिनांक 17.12. 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सात-दिवसीय कैंप का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो विकास कलोत्रा ने किया । कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा रहे। इस कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवीयों ने मुख्य अतिथि को रोजेट पहनाकर सम्मानित किया। अतिथि महोदय प्रोफेसर उपेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवियों को शिविर के लिए शुभकामनाएं देते हुए सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत आने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवियों ने भी सक्रियता से भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी संयोजक प्रोफेसर विकास कलोत्रा, प्रोफेसर हरजिंदर सिंह, प्रोफेसर ललिता शर्मा व प्रोफेसर शिवानी के नेतृत्व में किया गया। (सातदिवसीय ) कैंप के लिए प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा ने सभी स्वयंसेवियो को इन सात दिनों में अनुशासन का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राष्टीय सेवा योजना इकाई के सभी प्रोग्राम ऑफिसर को सात दिवसीय कैंप को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए बधाई व आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं