इन राशियों के जातकों की पुराने मित्रों से होगा मिलाप, जानें आज का पंचाग - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन राशियों के जातकों की पुराने मित्रों से होगा मिलाप, जानें आज का पंचाग

इन राशियों के जातकों की पुराने मित्रों से होगा मिलाप, जानें आज का पंचाग


 मेष राशि 

आज का दिन आपके लिए खूबसूरत रहेगा. आप स्वस्थ महसूस करेंगे. आपका कोई पुराना मित्र आज आपसे मिल सकता है. परिवार में मांगलिक आयोजन होंगे. आप किसी बड़े निवेश में भागीदार बन सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ मिलेगा. पत्नी के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे.


वृषभ राशि 

आज का दिन आपकी इच्छा के अनुरूप रहेगा. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. निर्धारित कार्य पूरे होंगे. आज आपको किसी सहकर्मी से आर्थिक मदद मिल सकती है. लंबे समय से चले आ रहे मतभेद दूर होंगे. आज आपका काम पूरा होने में देर नहीं लगेगी. वाद-विवाद से दूर रहें.


मिथुन राशि 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. अपने खान-पान की आदतों को बदलें. आज कुछ बातों को नजरअंदाज करें, नहीं तो आपका किसी से विवाद हो सकता है. आज आपके लिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है.


कर्क राशि 

आज आपके किसी करीबी के साथ कोई बड़ी घटना घट सकती है, जिससे आपका मन बेचैन रहेगा. आज आपके विचारों में नकारात्मकता आ सकती है, इसलिए अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें. आज आपको व्यापार में भी आर्थिक सुधार देखने को मिलेगा. किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं.


सिंह राशि 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. व्यापार में निवेश करते समय सावधान रहें. नौकरी पेशा लोगों के लिए स्थिति सामान्य रहेगी. परिवार में शुभ आयोजनों के योग बनेंगे. आज आप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे.


कन्या राशि 

आज का दिन आपके लिए सामान्य से बेहतर गुजरेगा. आज आपको अपना पुराना अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, जिससे आपके काम पूरे हो सकते हैं. आज वाहन आदि खरीदने का योग बन रहा है. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं.


तुला राशि 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. काफी समय से चल रहे खराब स्वास्थ्य में आज आपको लाभ महसूस होगा. काम की अधिकता के कारण आप थोड़े चिंतित रहेंगे. आज आप किसी खास व्यक्ति को काफी याद करेंगे. परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद उत्पन्न हो सकता है.


वृश्चिक राशि 

आज आपको कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पुराने कर्ज के कारण आप आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे. आज के दिन किसी से भी वाद-विवाद न करें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. संपत्ति संबंधी कार्य सावधानी से करें. किसी पर अत्यधिक भरोसा करना आज आपके लिए नुकसानदायक होगा.


धनु राशि 

आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको अपना रुका हुआ पैसा कहीं से मिल जाएगा. व्यापार में लाभ के योग हैं. आज आप किसी नई साझेदारी का हिस्सा बन सकते हैं. संपत्ति संबंधी कार्यों से लाभ होने की संभावना है. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है


मकर राशि 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. कारोबार में आज स्थिति सामान्य रहेगी. आपको किसी से आर्थिक मदद मांगनी पड़ सकती है. आज आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा. पत्नी से मतभेद होंगे. परिवार में आपसी कलह की संभावना है.


कुंभ राशि 

आज का दिन आपके लिए खूबसूरत रहेगा. आज आपके जरूरी काम पूरे हो जाएंगे, प्रशासनिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आज आपके व्यवहार के कारण आपके शत्रु भी आपके प्रशंसक बन जाएंगे. कुछ पुराने रुके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं. व्यापार में लाभ के योग हैं.


मीन राशि 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा. लेकिन आज आपको कोई खास ऑफर मिलेगा. कार्यक्षेत्र में कमाई के योग बन रहे हैं. आपका मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा. आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जो आपको प्रसन्न कर देगा. वाहन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं.

जानें आज का पंचाग :-

तिथितृतीया10:05:32
पक्षकृष्ण
नक्षत्रपुष्य24:57:22*
योगऐन्द्र19:32:39
करणविष्टि भद्र10:05:32
करणबव21:57:49
वारबुधवार
माह (अमावस्यांत)मार्गशीर्ष
माह (पूर्णिमांत)पौष
चन्द्र राशि   कर्क
सूर्य राशि   धनु
रितुहेमंत
आयनदक्षिणायण
संवत्सरक्रोधी
संवत्सर (उत्तर)कालयुक्त
विक्रम संवत2081 विक्रम संवत
गुजराती संवत2081 विक्रम संवत
शक संवत1946 शक संवत
कलि संवत5125 कलि संवत
सौर प्रविष्टे4, पौष(# note below)
काँगड़ा
सूर्योदय07:22:40सूर्यास्त17:22:42
दिन काल10:00:02रात्री काल14:00:31
चंद्रास्त10:05:21चंद्रोदय20:23:46
 

कोई टिप्पणी नहीं