हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में महिला से 356 ग्राम चरस बरामद
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में महिला से 356 ग्राम चरस बरामद
कुल्लू :- पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा गश्त के दौरान माहिली के समीप आटा फैक्टरी के पास एक महिला के कब्जे से 356 ग्राम चरस / कैनाविस बरामद की गई है।
आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है। तथा आगे की कार्यवाही चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं