कंडवाल में गुप्त सूचना के आधार पर 19.67 ग्राम हेरोइन/चिट्टा व 29000 रुपए बरामद किए - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंडवाल में गुप्त सूचना के आधार पर 19.67 ग्राम हेरोइन/चिट्टा व 29000 रुपए बरामद किए

कंडवाल में गुप्त सूचना के आधार पर 19.67 ग्राम हेरोइन/चिट्टा  व 29000 रुपए बरामद किए


पुलिस जिला नूरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना नूरपूर के अन्तर्गत कंडवाल में गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है! जिसमें किरण कुमार सपुत्र राजेश निवासी गांव व डाकघर निचला सकोह तहसील धर्मशाला तथा मुकेश कुमार पुत्र सुफल राम निवासा गांव चकवा॑ , डाकघर चडी तहसील धर्मशाला के कब्जे से 19.67 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा व 29000 रुपए बरामद हुआ है! जिसपर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अभियोग अधीन धारा 21,29-61-85 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं